डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, बचाव को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के साथ मानवीय दृष्टिकोंण अपनाते हुए बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए
कोरोना से लड़ाई में जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को दिया पूर्ण सहयोग का भरोसा
जनसामान्य द्वारा निर्धारित स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी कोविड जांच कराई जाए

एटा। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के संबंधित जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम को बैठक में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कोरोना की लड़ाई में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। डीएम ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि कोरोना की लड़ाई जीतने के लिए जनसामान्य को अपने स्तर से जागरूक किया जाए। जनसामान्य को नियमित रूप से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं बिना काम के घर से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित किया जाए। जनसामान्य द्वारा निर्धारित स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करके कोविड जांच कराई जाए।

डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद के निजी चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा मानवीय दृष्टिकांेण अपनाने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर ढंग से उपचार किया जाए। जनपद में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर चिकित्सीय सुविधा जनसामान्य को प्रदान करने में किसी भी प्रकार से लापरवाही न बरती जाए।

डीएम ने कहा कि जनसामान्य को मास्क, सेनेटाइजर उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाए। एकीकृत कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर के नम्बर 05742234320, 234327 एवं सीएमओ कन्ट्रोलरूम 05742233174 नम्बर लगातार एक्टिव हैं, जिस पर काॅल करके जनसामान्य द्वारा अपनी शिकायत, समस्या, जांच हेतु जानकारी दी जा सकती है।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एडीएम वित्त एव राजस्व सुनील कुमार सिंह, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा0 अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ सतीश चन्द्र नागर, डा0 सीएल यादव, डा0 अभिनव दुबे आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!