सर्दी व बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता न बनाये: डीएम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी कि पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरु होगी। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमनुसार चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि विशिष्ट, अतिविशिष्ट व्यक्तियों, सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों तथा आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों एवं शासकीय सेवकों तथा गम्भीर बीमार से ग्रस्त व्यक्तियों सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी आदि से पीड़ित व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता न बनवाये। उन्होने यह भी बताया कि मतगणना अभिकर्ता बनने के लिये कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच आवश्यक नही है। प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ताओं की सम्बन्धित मतगणना केन्द्र पर ही थर्मल स्कैनिंग तथा पल्स आक्सीमीटर से जांच करायी जायेगी। डीएम ने यह भी आदेश दिया कि प्रत्येक प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता तथा अन्य अधिकृत व्यक्तियों को मतगणना केन्द्र पर फेस माॅस्क तथा ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। गणना कार्मिको एवं प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ताओं के मध्य सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर कोविड-19 का टेस्ट कराये जाने हेतु अनावश्यक भीड़ न लगायें।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489