बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के मौत के बाद रद्द हुए जिले के चार विकास खण्डो में प्रधान पद के चुनाव की तिथि जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने घोषित कर दी है। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होने बताया कि विकास खण्ड दरियाबाद के ग्राम पंचायत रोहिलानगर, विकास खण्ड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत वुढ़नापुर, विकास खण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत हरिपालपुर और विकास मसौली की ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी में पंचायत चुनाव के दौरान मतगणना से पूर्व यहां के प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हो गयी थी जिसके कारण इन ग्राम पंचायतो में चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी। उन्होने इन ग्राम पंचायतो में चुनाव की नई तिथि की घोषणा कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को इन ग्राम पंचायतो के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। शाम 5 बजे के बाद नामांकन पत्रों की समीक्षा और जांच की जायेगी। आगामी 1 मई को उम्मीदवार अपना नाम प्रातः 8 बजे से लेकर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं व 1 मई की शाम 3 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। जबकि आगामी 9 मई को इन ग्राम पंचायतो में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं आगामी 11 मई को इन ग्राम पंचायतों की मतगणना विकास खण्ड मुख्यालयों पर करायी जायेगी।
शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स