नही रहे पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत, शोक की लहर
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। जनपद के कद्दावर नेता कमला प्रसाद रावत का शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे सफेदाबाद स्थित मेयो अस्पताल में निधन हो गया। वह लम्बे समय से किडनी में इंफेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक उन्हें डायलिसिस के लिए सफेदाबाद स्थित मेयो इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था। उनके असमय निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक जताया है। जनपद के जहांगीराबाद इलाके के छोटे से गांव मुजफ्फरपुर में किसान परिवार में जन्मे कमला प्रसाद ने 1984 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार संसद में कदम रखा था। श्री रावत ने उसके बाद राजनीति में ऐसी पारी खेली की फिर पीछे मुड़ कर नही देखा। वो खुद जहा 02 बार सांसद और 03 बार विधायक रहे तो वही उनकी धर्मपत्नी धर्मी देवी रावत भी एक बार विधायक रह चुकी हैं। बेहद सरल स्वभाव का होने के आम जनता में अच्छी पैठ थी, वो समाज के सभी वर्गों से जुड़े थे, क्या अमीर और क्या गरीब सबके साथ हमेशा ही खड़े रहते थे। बसपा सुप्रीमो मायावती के विश्वसनीय लोगो मे शामिल रहे श्री रावत ने मायावती सरकार में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग के राज्यमंत्री से लेकर 02 बार सांसद बनने तक सफर तय किया। उसके बाद कुछ बातों को लेकर उन्होंने बसपा से अपने सारे रिश्ते खत्म करके समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस बार के पंचायत चुनाव में भी अपने पुत्र वेद प्रकाश रावत और पुत्रवधु लवली रावत को सपा के टिकट पर डीडीसी का चुनाव भी लड़ा रहे थे। लेकिन इसी बीच किडनी में संक्रमण के चलते उन्हें डायलिसिस के लिए सफेदाबाद स्थित मेयो इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। जहा शुक्रवार की सुबह करीब 04 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री रावत के निधन से जिले में शोक की लहर फैल गयी है। उनकी असमय मौत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना जारी की है। वही जनपद के सांसद उपेन्द्र कुमार सिंह, समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. एल. पुनिया, पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई, विधायक सतीश शर्मा, विधायक बैजनाथ रावत, सपा जिलाध्यक्ष हफीज अयाज, सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह, पूर्व चैयरमैन हफीज भारती आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने जताया दुःख
बाराबंकी। पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत के आकस्मिक निधन पर गांधी भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट परिवार ने स्व कमला रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभा की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा ने कहा कि कमला प्रसाद रावत मिलनसार, हमदर्द एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे। वह यूपी सरकार में विधायक और मंत्री ही नहीं बल्कि बाराबंकी लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी चुने गए। उन्होंने मोहब्बत, सादगी और जज्बात से आवाम के दिलों पर दस्तक दी। वह सांझी विरासत के जरिए कौमी एकता को बढ़ावा देने के पक्षधर थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई। इस मौके पर प्रमुख रूप से ज्वाला प्रसाद वर्मा, नफीसुल हसन, विनय कुमार सिंह, सत्यवान वर्मा, सादिक हुसैन, मृत्युंजय शर्मा, सलाउद्दीन किदवई, पाटेश्वरी प्रसाद, आसिफ हुसैन, धनंजय शर्मा, पीके सिंह, विजय कुमार सिंह, अशोक शुक्ला, हुमायूं नईम खान, साकेत मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677