…..ग्रामीण इलाकों तक जनता को संगठित करके बड़े आंदोलन की शुरुआत

ब्रजेश कुमार संवाददाता नालंदा,

नालंदा, कराय थाना क्षेत्र की चंदकुरा गांव में 8 वर्षीय चंद्रावती कुमारी की हुई हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के खिलाफ भाकपा माले हिलसा की ओर से भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय धरना प्रदर्शन दिया । भाकपा माले के जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में चंद्रावती कुमारी की बलात्कार कर हत्या नीतीश शासन की कानून राज का बखिया उधेड़ कर रख देता है। दलितों पर हमले बड़े हैं उसी की एक कड़ी चंद्रपुरा की घटना है भाकपा माले तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने का और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है।
इसके खिलाफ भाकपा माले प्रखंड से लेकरपंचायत एवं ग्रामीण इलाकों तक जनता को संगठित करके बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी इसके साथ मृतिका के परिजन को ₹1000000 मुआवजा उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी एवं अपराधियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की इस मौके पर ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव रामधारी दास शिव शंकर प्रसाद भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य कैलेंडर पासवान कम्मू राम अशोक पासवान इंकलाबी नौजवान सभा के जिला उपाध्यक्ष शैलेश यादव प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान किसान महासभा हिलसा किराए के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव किसान नेता कामेश्वर प्रसाद मनोज यादव आदि लोगों ने भी इस प्रतिवाद सभा का सम्बोधीत किया।

Don`t copy text!