बाराबंकी। पी जी कालेज रामनगर मे कडे़ सुरक्षा प्रबन्धो के बीच चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना मे सोशल डिस्टैसिंग की जमकर धज्जियां उडाई गयी। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिब आने पर करीब आधा दर्जन से अधिक मतगणना अभिकर्ताओ को काउन्टिग परिसर से बाहर निकाला गया। निर्वाचन अधिकारी एसपी सिह के अनुसार सांय 5 बजे तक 10 ग्राम पंचायतो के परिणाम घोषित किये गये। ग्राम पंचायत मड़ना मे सरोज सिह ने 549 मत हासिल कर चन्द्रावती को 172 मतो से करारी शिकस्त दी। गनेशपुर मे अशोक कुमार गुप्ता ने 564 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वन्दी शिवराम गुप्ता को 43 मतो हराकर ग्राम प्रधान बने।अल्लापुर रानीमऊ मे अर्चना शर्मा ने एक तरफा मुकाबले मे 1011 मत लेकर उर्मिला को 487 मतो से जीत हासिल की।अगानपुर मे अनीता ने 453 मत प्राप्त कर मंजू को 60 मतो से हराकर प्रधान पद पर कब्जा जमाया। तेलियानी मे ऊषा सिह ने 444 मत प्राप्तकर मुकेश वर्मा को 101 मतो से हराकर विजय श्री हासिल की। पूरे भगई मे लज्जावती ने प्रधान पद के लिये 367 मत लेकर ऊषा रावत को 59 मतो हरा दिया। तेलवारी मे शैलेन्द्र सिह 568 मत प्राप्तकर कडे सघर्ष मे राम किशोर सिह को 17 मतो हराकर प्रधान बन गये।काप फतेउल्लापुर मे मुजीब अहमद ने 293 मत हासिलकर 54 मतो से रामनरायन यादव को हराकर जीत हासिल की।मोहारी मे मो. हारुन ने 506 मत प्राप्तकर अजय वर्मा को 56 मतो से शिकस्त देकर पुनः प्रधान पद पर कब्जा कर लिया। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य पद के लिये चल रही मतगणना मे रामनगर प्रथम से राम सिह द्वितीय से मिथिलेश कुमारी तृतीय से जै श्री राम वर्मा बढत बनाये हुये थे।क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामो मे विलम्ब हो रहा था सबसे पहले प्रधान पदो की जीत हार तय हो रही थी।खबर लिखे जाने तक करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतो के प्रधान तय हो चुके थे। जिन प्रत्याशियो के समर्थको ने अभिकर्ता बनने की चाहत मे सी एच सी रामनगर मे कोरोना की जांच करवाई थी उसमे से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो की रिपोर्ट पाटिजिब आने के बाद उन्हे एंलाउस कर बाहर कर दिया।