बिना माॅस्क के मिले सात युवक, कार्यवाही

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। रामनगर थाना प्रभारी ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान बिना माॅस्क के खुलेआम घूम रहे सात व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी। जिसके कारण बिना वजह घूमने वाले लोगांे में दहशत व्याप्त हो गयी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा सभी थानाध्यक्षों को जनपद में अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने हेतु व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रविवार सुबह रामनगर थाना प्रभारी रामचन्द्र सरेाज ने कस्बा गनेशपुर में रामलीला मैदान पर बिना माॅस्क के एकत्रित होने वाले जितेन्द्र राठौर, शुभम राठौर पुत्रगण शिवकुमार राठौर, कुश राठौर पुत्र स्व. राजेश राठौर, मो. रमजान सलमानी पुत्र अब्बास, मोहित, गौरव पुत्रगण प्रवीण अवस्थी व प्रवीण अवस्थी पुत्र अवधेश अवस्थी निवासीगण गनेशपुर को गिरफ्तार किया।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

 

 

Don`t copy text!