कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु होम्योपैथिक विभाग ने किया औषधियों का वितरण
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
गोण्डा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, सहयोगी चिकित्साधिकारियों व विभागीय कर्मियों द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा अन्य स्थानों पर औषधि आर्सेनिक अल्वम -30 व अन्य यथोचित दवाओं का वितरण आम जन में कराया गया।
वितरित की गयी औषधियों में एक ड्रम की 135 शीशी आर्सेनिक अल्वम – 30, एक ड्रम की 30 शीशी ब्रायोनिया अल्वा- 30 तथा एक ड्रम की 25 शीशी एन्टिम टार्ट – 30 औषधियों का वितरण किया गया। वितरित करने वाले चिकित्साधिकारियों व कर्मिकों में डा0 जितेन्द्र कुमार चिकित्साधिकारी कौड़िया बाजार, महेन्द्र नाथ त्रिपाठी फार्मासिस्ट तथा प्रमोद कुमार, राज कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा रोहित कुमार आदि सम्मिलित रहे।
दवा वितरण के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसके अंतर्गत दो गज की दूरी मास्क लगाना है जरूरी, एवं काढ़ा पीना तथा सुबह शाम भाप लेना तथा नमक पानी का गलाला करना तथा बार-बार हाथ धोना बताया गया।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714