जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया औचक निरीक्षण
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
कोविड की बहानेबाजी छोड़कर मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए
एटा। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला अस्पताल अचानक पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान इमरजैंसी पहुंचकर मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य का हालचाल लिया, तो वहीं मौजूद चिकित्सक को हिदायत दी कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को शासन की मंशानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएं।
डीएम ने जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक मरीज छाया की माता से वार्ता कर सीएमएस को निर्देश दिए कि कोविड की बहानेबाजी छोड़कर अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रथम दृष्टया बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। इसके साथ ही इमरजैंसी में प्रतिदिन बैडशीट बदली जाए तथा चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर इमरजैंसी में भर्ती मरीजों को देखा जाए एवं आवश्यकतानुसार दवाएं आदि दी जाए।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता को भी चैक किया। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन की उपलब्धता जिला अस्पताल में पाई गई। डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है, भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन के अभाव में मृत्यु होने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। जो भी छोटी-छोटी कमियां है उनको दूर कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए।
डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, डा0 प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।