कोरोनाकाल में ‘सांसों’ के लिए संघर्ष करते भारत के लिए ‘लाइफलाइन’ बने सी-17 विमान
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
नई दिल्ली कोरोना संक्रमण की वजह से सांसों के लिए संघर्ष कर रहे भारत में एक बार फिर से वही मालवाहक विमान लाइफलाइन बने हुए हैं, जो चीन से तकरार के समय लद्दाख में भारतीय सेना के अहम हथियार बने थे। लद्दाख में चीनी टकराव के समय सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय वायुसेना के मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर एक बार फिर से अपनी उपयोगिता के चलते चर्चा में हैं।
विदेशों से ऑक्सीजन, दवाएं और कोरोना राहत सामाग्रियों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना के सी -17 ग्लोबमास्टर बेड़े ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल, सी-17 के आठ भारी-भरकम विमान नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में लगे हैं, जिससे ऑक्सीजन की भयावह कमी को दूर करने में मदद मिल रही है। दरअसल, भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर्स इन दिनों दुनिया भर से ऑक्सीजन टैंकरों को लाने और भारत के प्लांट्स में पहुंचाने में जुटे हैं। सी-17 एकमात्र विमान है, जिसका उपयोग वर्तमान में विदेशों से कंटेनरों को लाने और ले जाने लिए किया जा रहा है। अमेरिका में बना सी-17 लगभग 77 टन का पेलोड ले जा सकता है।
Related Posts