अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान का तांडव, 24 घंटे में 150 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों की हत्या
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका के वापसी की घोषणा के बाद तालेबान ने इस देश में हमले तेज़ कर दिए हैं।
तालेबान ने पिछले 24 घंटे में अफ़ग़ानिस्तान में 141 जगहों पर हमले किए हैं जिनमें 157 सुरक्षाकर्मियों समेत 226 लोग मारे गए हैं। इस बीच अफ़ग़ान सरकार ने भी दावा किया है कि उसने जवाबी कार्यवाही करते हुए 100 से ज़्यादा तालेबानी लड़ाकों को मार गिराया है। सोमवार को तालेबान ने पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के एक स्कूल के पास बम धमाका किया था जिसमें 21 लोग घायल हो गए जिनमें अधिकतर छात्र हैं। फ़राह प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अब्दुल जब्बार शाहीक ने बताया कि घायलों को क़रीबी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कम से कम 10 घायल 7 से 13 वर्ष की उम्र के हैं। शाहीक ने बताया कि तीन घायलों की हालत नाजुक है।
तालेबान के ज़्यादातर हमले उरुज़गान, ज़ाबुल, क़ंधार, नंगरहर, बदख़्शां और तख़ार क्षेत्र में हुए हैं। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद तालेबान ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। पिछले 30 दिनों में तालेबान के विभिन्न हमलों में 428 सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक मारे गए हैं जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।