अब हर सीएससी पर मिलेगी मरीजो को दवाये दवा के लिए लोगो की जेब नही होगी खाली
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662
बाराबंकी। दवाओ के लिये अब लोगो की जेब नहीं होगी खाली लोगो को सीएससी से मिलेगी सस्ती दवाएं हर ब्लॉक में खुलेगा एक दवा ग्राम केंद्र जहाँ से लोगो को उपलब्ध होगी सस्ते दामो की दवा लोगो को मिलेगी सुविधा हर ब्लाक में सीएससी के माध्यम से खुलेगा एक केंद्र, कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालक जैनरिक दवाएं जरूरत मंद ग्रामीणों को उपलब्ध कराएँगे। इसके लिए ग्रामीणों को अब शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ब्लाक स्तर पर दवा ग्राम खोले जायेंगे। सीएससी संचालकों से दवा बेचने के लिए ड्रग लाइसेंस सहित अन्य पात्रता के साथ आवेदन मांगे गये हैं शीघ्र ही जिले के सभी ब्लाक में ग्राम मेडिकल स्टोर भी सी एस सी संचालक चलाएंगे। जहा पर बाजार से सस्ते दामो पर दवा लोगो को आसानी से उपलब्ध होगी जिसके लिये जिले से संचालको का पंजीकरण शुरू कर लिया गया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अभी तक आम जन लोगो को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिस से आम जनता को लाभ पहुंचने का काम किया जा रहा है जिस से लोगो को सुविधा मिल रही है और उनका समय और पैसा दोनों बच रहा है समाज में फैल रही बीमारियों के उपचार में लोगो को अपनी जेबे खाली करनी पड़ रही है और दवा विक्रेता लोगो को दवा प्रिंट रेट पर दे रहे है जिन से लोगो को निजात देने के लिये प्रधानमंत्री जनऔसाधि केंद्र की स्थापना की गयी थी लेकिन अब इस सुविधा के विस्तार के लिये सीएससी के माध्यम से सभी ब्लाक में एक दवा ग्राम खोलने की तैयारी शुरू की जा चुकी है जिस से इलाज में लोगो की जेबे खाली न हो और बाजार में मिलने वाली दवा उनको सस्ते दामो में आसानी से उपलब्ध हो जिसके लिये सभी ब्लाक से संचालको ने अपना पंजीकरण पूरा कर लिया है और आवश्यक दस्तावेज जाच कर जल्द ही ये सुविधा जिले में शुरू की जायेगी जिले के हर ब्लाक में दवा ग्राम खोला जा रहा है जिसके माध्यम से वी एल ई अपने स्टोर से सभी प्रकार की जेनरिक दवाएं, सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे। जिसमे हर कम्पनी की दवाई को सेल करने का एक मार्जिन तय किया गया है। यहाँ हर प्रकार की दवाएं बाजार से अपेक्षा कृत कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। यह मेडिकल स्टोर सी एस सी संचालकों की और से आम जन के सहयोग से चलाया जायेगा। सी एस सी की इस पहल से जरूरत मंद लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध होने से राहत मिलेगी।
हर ब्लॉक में खुलेगा एक केंद्र
लोगो को सस्ते दामो की दवा आसानी से मिल सके इसके लिए अभी जिले के हर ब्लॉक में एक केंद्र की स्थापना की जायेगी ताकि लोगो को सुविधा मिल सके। सीएससी दवा ग्राम के पंजीकरण के लिये सीएससी संचालक के पास या किसी का बी फार्म ध्डी फार्म हो और ड्रग लाइसेंस होना जरूरी है इसके साथ ही रेफ्रिजरेटर 150 स्क्वायर फीट स्पेस, मेडिकल डिस्प्ले रैक जरूरी है। महंगी दवाओं के बोझ तले दबे ग्रामीण मरीजों को राहत देने के लिए ग्राम स्तर पर सस्ती दवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा जहाँ हर दवा न्यूनतम मार्जिन पर बेचीं जाएगी। अक्सर बाजार में हर दवा दोगुनी कीमत पर बेची जाती है मेडिकल संचालक मनमाने दाम वसूलते हैं लेकिन इन केन्द्रों पर लोगो को कम पैसो पर सुविधा मिलेगी।
डाक्टर की पर्ची आवश्यक
इस मेडिकल स्टोर से किसी दवा विक्रेता को नही दी जाएगी बल्कि सिर्फ मरीज को दी जाएगी इसके लिए आवश्यक है की मरीज को डाक्टर की पर्ची दिखानी होगी। पर्ची के आधार पर ही दवा दी जाएगी।
सीएससी के माध्यम से दवा ग्राम की सुविधा शुरू होने पर लोगो को कम दामो पर दवा मिल सकेगी जिस से उनको सुविधा होगी और किसी को इलाज के लिये जेबे खाली नहीं करनी पड़ेगी
रवि वर्मा
जिला प्रबंधक
सीएससी बाराबंकी
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662