कोविड की दहशत मे इज़राइल से नफरत का अंबार ,जुमअतुल विदा को यौमे क़ुद्स पर ज़ालमीनो के खिलाफ बलंद हुई बाराबंकी में घर घर से आवाज़,शिया जामा मस्जिद से खुतबे और एहतेजाज का लाइव टेलीकास्ट,घर पर रहकर लोगो ने अदा की नमाज़, सुना खुतबा लगाए इजराइल अमरीका मुर्दाबाद के नारे,जलाए झंडे,यूएनओ को भेजा ज्ञापन,फिलिस्तीन के लोगो पर हो रहे ज़ुल्म की किया निंदा
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी । सरवर अली रिज़वी । कोविड गाइडलाइन के अनुसार मास्क सेनेटाइज़र व सोशल डिस्टेन्सिन्ग के साथ अदा हुई आज रमज़ान में जुमे की गयी नमाज,खुतबे को सीधे टेलीकास्ट किया गया।बाद नमाज़े जुमा मोमनीनों ने जुमअतुल विदा को यौमे क़ुद्स के नाम याद कर ज़ालिमो के खिलाफ आवाज़ बलंद हुई । इज़राइल मुर्दाबाद के नारों के बीच
मौलाना सैयद इब्ने अब्बास साहब ने कहा हम अपनी आवाज ज़ालिम व ज़ुल्म के खिलाफ़ बलंद कर इजहारे बराअत करते हैं।
आज का दिन यौमें क़ुद्स के नाम से याद किया जाता है।यानी हर तरह की बुराई के खिलाफ आवाज़ बलंद की जाती है ।हर तरह की दहशत गर्दी व ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ।
दहशत गर्दी को मुंहतोड़ जवाब दो।हक़ की पैरवी करो।हक़ आएगा बातिल मिट जाएगा। बातिल को तो मिट जाना होगा।
इस मौके पर तमाम लोगों ने जो लाइव देख रहे थे दहशत गर्दी के खिलाफ आवाज़ बलंद की तथा दुनियां से कोरोना वबा से नजात (मुक्ति ) के लिए दुआ( प्रार्थना) की ।
जो बीमार है उनके शिफा की भी दुआ की गई । पूरे जिले में एक साथ हुए ऑन लाइन मुज़ाहरा की चर्चा बनी रही,आज के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी घर मे रहकर इज़राइल मुर्दाबाद के नारे लगाए और फिलिस्तीन पर हो रहे ज़ुल्म की निंदा की। एक पत्र भी अंजुमनों के ज़रिए यूएनओ भेज कर इज़राइल की निंदा की गई। मौलाना मोहम्मद रज़ा ज़ैदपुरी,मौलाना सदफ,मौलाना अता मेहदी ,मौलाना हिलाल अब्बास, मौलाना अयाज़ के अलावा बड़ी संख्या में मौजूद मौलानाओ ने अपनी अपनी मस्जिदों में लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए एहतेजाज किया। और कारोना कि वबा के खात्मे के लिये दुआ भी की गई केसरवा मौथरी मिताई, फतेहपुर,बेलहरा,किंतूर बदोसराय हजरतपुर जैदपुर चंदवारा,जरगवा असन्दरा,मीरापुर बिलाव,बेड़ाहरी, भाटिया,मिर्चियों, कादीपुर,सरैया मोतिकपुर, सराय इस्माइल,भानमऊ, इब्राहिमाबाद, में भी इज़रायल अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हुए
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
Related Posts