बाराबंकी पीस कमेटी की मीटिंग फैजुर रहमान पार्क में हुई संपन्न पुलिस प्रशासन द्वारा बुलाई गई थी आवामी मीटिंग
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी सदर सीओ सिटी ने बताया कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें 21 दिसंबर को होने वाली मीटिंग कैंसिल कर दी गई है सीओ सिटी बाराबंकी जनता से रूबरू होते हुए कहा कि आप शांति पसन्द लोग है बाराबंकी की मिसाल दूसरे जनपद मैं दी जाती है बाराबंकी जनपद वासियों से अपील करता हूं कि आप लोग अफवाहों पर बिलकुल ध्यान ना दें और भाईचारा अमन चैन बनाए इस मौके पर ताज बाबा टीम ने बाराबंकी की आवाम से कहा आप लोग शांति बनाए रखे बाराबंकी प्रसाशन का पूरा सहयोग दे 21 दिसंबर को होने वाली फजलुर रहमान पार्क में जनसभा को कैंसिल किया जाता है इस मौके सदर एसडीएम एडीएम बाराबंकी एडिशनल एसपी बाराबंकी कोतवाली निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यदुवंशी, शहर चौकी इंचार्ज संजय कुमार पांडे ताज बाबा सभासद मोहम्मद नईम सभासद आसिफ सभासद मुजीब सभासद, फैसला मालिक जफर अंसारी आदि लोग मौजूद थे सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी