भ्रष्टाचार की आवाज उठाने वाले किसानों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न हेतु जिलाधिकारी से शिकायत
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
बाराबंकी । ब्लाक मसौली में भ्रष्टाचार की आवाज उठाने वाले किसानों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न के दोषियो पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी से शिकायत । भा0कि0यू0 टिकैत के ब्लाक संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर दिनांक 18.12.2019 को ब्लाक के ग्राम सभा मसौली, नैनामऊ, बड़ागाँव, भयारा अनखा, सद्दीपुर आदि सहित पूरे मसौली ब्लाक के विकास कार्यो में हो रही धांधली, भष्टाचार तथा कागजो पर करार गये कार्यो के विरोध धरना प्रर्दशन कार्याक्रम के लिए ब्लाक मसौली मुख्यालय पर जा रहे थे कि बी0डी0ओ0 मसौली की थाना मसौली के दरोगा रणजीत सिंह, सिपाही आर0पी0सिंह, शिवमूरत सक्सेना, राम दुलारे आदि ने कार्यकर्ताओं केा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा तथा साथ में आई महिलाओं से भी बदसलूकी की गयी तथा ब्लाक प्रभारी रामनरेश रावत को जाति सूचक भद्दी -भद्दी गालियां दी और राहगीरो को भी पकड़कर थाना लाई और वहाँ पर हवालात में बन्दकर पिटाई की और ग्राम सभा मसौली तथा बी0डी0ओ0 मसौली के विरूद्ध आवोलन को दुबारा न करने यदि कि तो गम्भीर अपराध में जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ितों ने यह भी कहा है कि हम लोग के साथ माईक का समान जो रखा था उसे भी जब्त कर लिया जब हम लोगों द्वारा बी0 डी0 ओ0 मसौली का पत्र दिनांक 17.12.2019 दिखाया जो वार्ता के लिए बुलाया गया था, तो पुलिस ने अपनी गल्ती मानते हुए 151में चालान कर दिया तथा बड़ा गांव पी0 एच0 सी0 में चोटो को मुवाईना भी कराया और सामान वापसी के समय हम लोगों के रूपये पैसे व बैट्रा रख लिया यह एक गम्भीर विषय है कि जिला मुख्यालय सहित पुरे जनपद में लेखपालों, शिक्षकों व अन्य संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है किन्तु किसी पर कोई कार्यवाही न करके सिर्फ किसानों पर लाठी चार्ज । जाति सूचक भद्दी -भद्दी गालियां तथा फर्जी मुकदमें में फसा देने की धमकी देने वाली मसौली पुलिस के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही न कि गयी तो धरना प्रदर्शन आनदोलन किया जायेगा। अतः आपसे अनुरोध है कि मसौली ब्लाक व थाना मसौली पुलिस के विरूद्ध एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बैट्रा व पैसा छीनने तथा जान में मार देने व परिवार सहित गम्भीर अपराध में फसा देने वाली मसौली व अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करे। यह लिखित रामनरेश रावत ने शिकायत जिलाधिकारी से की है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts