कालाबाजारी की रिपोर्ट करने वाले पत्रकार खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी में लिप्त मिले

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

 क्राइम बांच ने दिखाया जेल का रास्ता

कानपुर ऑक्सीजन सिलेंडर्स व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है इसी क्रम में आज दिनांक 11.05.21 को पनकी इण्डस्ट्रियल एरिया में क्राइम ब्रांच व पनकी पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्तों को पत्रकारिता की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा । जिनमें से एक अभियुक्त अश्विनि जैन भारत AtoZ न्यूज़ चैनल का एमडी/एंकर है ।
पूछताछ करने से ज्ञात हुआ कि यह लोग मेरठ से 2 महिने पहले 80-90 ऑक्सीजन सिलेंडर लाये थे । बड़े सिलेंडर रु 55000/- में व छोटे सिलेंडर रु 35 से 40 हज़ार में बेचते हैं । अब तक कुल 70-80 सिलेंडरों की कालाबाजारी कर के बेच चुके हैं। पनकी इण्डसट्रियल एरिया में माल डम्प करते थे । मेरठ से सिलेंडर लाने की बात की जांच की जा रही है व अन्य कड़ियों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना पनकी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त- 1. अश्विनी जैन पुत्र राकेश कुमार जैन नि0 21 M/12 दबौली थाना गोविन्द नगर , कानपुर नगर, उम्र 32 वर्ष2. ऋषभ जैन पुत्र राकेश कुमार नि0 उपरोकत , उम्र 26 वर्ष3. प्रदीप बाजपेयी पुत्र कृष्ण मुरारी बाजपेयी नि0 10 जी करई बर्रा कानपुर नगर, उम्र 24 वर्ष
4. अभिषेक तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी नि0 705 करई बर्रा , कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष

Don`t copy text!