नाले का टूटा पत्थर दुघर्टना को दे रहा दावत

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

मसौली बाराबंकी। राष्ट्रीय राजमार्ग से ब्लाक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर बने नाले का पत्थर टूट जाने से दुर्घटना की आंशका बनी हुई है जानकारी के बाद भी कार्यदाई संस्था अनजान बनी हुई है। उल्लेखनीय हो कि 5 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग निमार्ण के दौरान मसौली चैराहे पर बनी फोर लेन के दोनों ओर नाले का निर्माण कराया गया है हाइवे से ब्लाक मुख्यालय जाने वाली सड़क पर रखे गये पत्थर अब तक कई बार क्षतिग्रस्त हो चुके है वर्तमान समय मे नाले पर रखा पत्थर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। कार्यदायी संस्था को जानकारी होने के बाद भी अनजान बना हुआ है जिन्हें शायद किसी हादसे का इंतजार है।मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

Don`t copy text!