मसौली, बाराबंकी। धनुषयज्ञ मेलों के आयोजन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति भक्ति भावना जागृत होती है। तथा भगवान के जीवन के बारे में लोगो को जानकारी मिलती है। उक्त बातें गुरुवार की देर शाम ग्राम मेढ़िया में आज से शुरू हो रहे तीन दिवसीय धनुषयज्ञ रामलीला मेले का फीता काटकर उदघाट्न करते हुए पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन समाज के सभी वर्ग के लोगो के लिए आदर्श है। श्री गोप ने कहा कि दीन दुखियों एवं निर्बलों की रक्षा और उनका उत्थान ही राम राज्य का मूल सिद्धांत था। भय और भूख रहित समाज की स्थापना के लिए प्रदेश की समाजवादी सरकार भी निम्न वर्गों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है जिसके परिणाम स्वरुप आज प्रदेश के ऐतिहासिक विकास के रूप में लोगों के सामने हैं। इससे पूर्व उन्होंने फीता काटकर और भगवान के प्रतीक स्वरूपों की आरती उतारकर मेले का शुभारंभ किया। पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि धनुषयज्ञ के आयोजन से भक्ति भावना बढ़ती है। और असत्य एव अहंकार के जीवन से दूर रहने की प्रेंरणा मिलती है। सपा विधानसभा अध्यक्ष एव सदस्य जिला पंचायत शकील सिद्दीकी ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन समाज के सभी के लिए आदर्श है। इस मौके पर धनुषयज्ञ मेला कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान राममूर्ति उर्फ लल्लू यादव, पूर्व प्रधान श्रीकेशन यादव, अजय कुमार वर्मा,जैसीराम यादव, गय्यूर, समाजसेवी जगदीश वर्मा, मास्टर बदलूराम, देवेंद्र यादव सहित भारी संख्या भक्तगण मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts