लकड़ कट्टों के हौसले बुलंद , वन विभाग मेहरबान

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

खबर प्रकाशित होने पर भी नहीं लिया गया संज्ञान, लकड़कट्टे हुए मस्त ,प्रशासन हुआ पस्त

रामसनेहीघाट बाराबंकी। चक्रवात आंधी तूफान में बेशकीमती वन विभाग की शीशम का पेड़ सड़क के किनारे गिर गया था जो कि रातों – रात गायब कर दिया गया था। यह प्रकरण जब प्रकाश में आया तो विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया । जिससे साफ जाहिर हो रहा है जिम्मेदारों की मिलीभगत से ही ऐसी घटना को अंजाम देना संभव हुआ है जिससे लकड़कट्टों के हौसले बुलंद हो गए है। वन विभाग का लकड़ कट्टों पर मेहराबनी का नतीजा स्पष्ट दिख रहा कि किस प्रकार से सरकारी संपत्ति का का दुर्पयोग किया जा रहा है ।
बताते चले कि वन व पुलिस की संदिग्ध भूमिका के चलते कोटवा सड़क से कोटवा धाम मार्ग के कल्याणी तट के समीप सड़क के किनारे वन विभाग के बेशुमार कीमती शीशम के पेड़ जो विगत दिनों में आए हुए आंधी – तूफान की वजह गिर गया था। जिसे लकड़ कट्टों ने सम्बन्धित विभाग की साँठ – गाँठ के चलते रातों-रात काटकर लकड़ी गायब कर दी। वन सर्किल रामसनेहीघाट के अधिकारी वन दरोगा मोहम्मद इब्राहिम से 13 मई, गुरुवार को जब जानकारी ली गई तो बताया कि संबधित लोगों को बता दिया गया है व खोजबीन जारी है, जैसे ही संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी होती है ,तो उनमें संलिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जायेगी।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

Don`t copy text!