इजरायल के हमलों में हमास के ठिकाने तबाह, 65 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
अमेरिका और भारत ने की तनाव खत्म करने की अपील, पाकिस्तान ने लिया फिलिस्तीन का फक्ष
गाजा । इजरायल और फलस्तीन के बीच जंग तेज हो गई है। गाजा की ओर से इजरायल के कई शहरों पर रॉकेट से हमले किए गए हैं। हमास ने इजरायल पर गाजा की ओर से एक हजार से अधिक राकेट दागे हैं। इस युद्ध में इजरायल ने भी अपने लड़ाकू विमानों से हमासे के ठिकानों पर हमले किए हैं।
इजरायल और फलस्तीन के बीच इस जंग में गाजा में 65 फलीस्तीनियों को मारा गया है, जबकि इस युद्ध अब तक 7 इजरायली जान गंवा चुके हैं। इसमें हमास के मिलिट्री विंग के शीर्ष कमांडर सहित 16 सदस्यों को मारा गया है। इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी इस संघर्ष से दुनियाभर के देश चिंतित हैं। दोनों ही ओर से रॉकेट हमले जारी हैं।
अमेरिका ने इजरायल और फलस्तीन ने तनाव खत्म करने की अपील की है। अमेरिका की ओर से पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से तनाव खत्म करने की अपील की गई है, उसके बाद फलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर उनसे भी तनाव को खत्म करने को कहा गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री नेड प्राइस ने इन दोनों राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की है।
Related Posts