एडीएम ने राशन डीलर्स को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवाश आदि की किट वितरित कर किया शुभारंभ
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
एटा। शासन के निर्देश पर कोरोना के द्वितीय चरण में राशन वितरण के दौरान सुरक्षात्मक उपाय के अंतर्गत जनपद में स्थापित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना (ब्ैत्) से राशन डीलर्स को मास्क,सैनिटाइजर, साबुन,हैंडवाश आदि के किट वितरण का शुभारंभ आज अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी एटा एवं भ्न्स् के प्रतिनिधि सुश्री अश्वनी की उपस्थिति में राशन डीलर्स के मध्य किया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा डीलर्स को वितरण कार्य के दौरान अनिवार्य सोशल डिस्टेन्स तथा मास्क की उपयोगिता के संबध में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा वैक्सीनेशन के संबंध में व्याप्त कतिपय भ्रांतियों पर स्पस्ट एवं तथ्यात्मक विचार व्यक्त करते हुए वैक्सीन लगवाने की महत्ता को बताया गया तथा डीलर्स को अपने परिजनों के साथ साथ अपने राशन कार्डधारकों को भी वैक्सीन लगवाने के प्रयास हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान नगर एटा एवं ब्लॉक शीतलपुर, सकीट एवं निधौलीकलां के डीलर्स को किट वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जनपद एटा में 806 राशन डीलर्स कार्यरत है जिनसे 309073 राशन कार्ड / 1292553 यूनिट्स सम्बद्ध है तथा डीलर्स की दुकानों से जनपद के अधिसंख्य जनता जुड़ी है जहां से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में व्यापक सुरक्षा अति आवश्यक है।आगामी दिवसों में समस्त डीलर्स को उक्त सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान डीएसओ राजीव कुमार मिश्र, समस्त पूर्ति निरीक्षक आदि मौजदू रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714