एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की लगातार मॉनीटरिंग जारी
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662
डीएम ने कन्ट्रोलरूम में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए समुचित दिशा निर्देश
एटा। मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की लगातार मॉनीटरिंग जारी है। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल द्वारा नियमित रूप से कन्ट्रोलरूम का औचक निरीक्षण कर आने वाले फोन कॉल्स पर की गई कार्यवाही की निगरानी की जा रही है। डीएम द्वारा मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोलरूम के नम्बर पर आने वाले प्रत्येक कॉल्स को उठाया जाए, साथ ही निर्धारित फॉरमेट पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि कमाण्ड सेंटर को और अधिक सक्रिय करते हुए बेहतर सेवा प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेट मरीजों की लिस्ट प्रतिदिन कन्ट्रोलरूम को दी जाती है, उनसे वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाए कि उनको दवा की किट उपलब्ध कराई गई है अथवा नहीं। इसके अलावा उनसे वार्ता कर संक्रमित मरीजों के सापेक्ष उनके घर के लोगों की जांच किए जाने की स्थिति भी चैक की जाए।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी, सीएमओ डा0 उमेश कुमार त्रिपाठी, एसीएमओ डा0 राम सिंह, तहसीलदार न्यायिक दुर्गेश यादव सहित अन्य चिकित्सक, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662