सांसद ने लिया धरौली माइनर नहर की सिल्ट सफाई का जायजा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

मसौली बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मसौली रजबहा से निकली धरौली माइनर नहर की सिल्ट सफाई का जायजा लिया। तथा नहरों की सिल्ट सफाई पर संतुष्ट दिखे। सांसद  सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह लोग टेल तक सिंचाई के लिए पानी किसानों को उपलब्ध कराएं। किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी तरह की दिक्कतें न होने पाए। नहरों में इसके लिए पेट्रोलिंग की जाए। ताकि पानी कहीं से अनावश्यक बर्बाद न हो सके। तथा कटानों पर विशेष ध्यान दे जिससे पानी की बर्बादी न हो सके। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि किसानों को नहरों का पानी खेतो तक पहुँचे जिसके तहत जिले की सभी नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है। श्री रावत ने कहा कि देश की मोदी एव प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित के लिए बराबर कार्य कर रही है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!