कोरोना महामारी/आपदा के रोक-थाम में बलरामपुर फाउण्डेशन की अहम सामाजिक भूमिका

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल इकाई रौजागावं के सघन प्रयासों के अन्तर्गत बलरामपुर फाउण्डेशन द्वारा विगत वर्ष महामारी की प्रथम कोरोना लहर की भांति ही सामाजिक जिम्मेदारी एवम् शासन नीति व वैश्विक दायित्वों का अनुसरण करते हुए महामारी की दूसरी वेव (wave)/अपदा में बलरामपुर फाउण्डेशन के सहयोग एवं यूनिट हेड निष्काम गुप्ता के नेतृत्व में उच्च गुणवत्ता के 4000 अदद मास्क,500 अदद फेस शील्ड (Face shields)तहसील प्रशासन रूदौली को ससम्मान जन सामान्य में वितरण हेतु उप्लब्ध कराया।
वायरस विस्तार के रोक-थाम के लिए रूदौली तहसील परिसर,सी.ओ. पुलिस,कार्यालय एवं प्रांगण,उप जिलाधिकारी निवास,एस.बी.आई.बैक भेलसर, पी. एन.बी. बैक रौजागावं,एल .एस .डी पी .गौरियामऊ एवम् फैक्ट्री परिसर,डी.सी.एम.लायंस पब्लिक स्कूल तथा निकट के अन्य सार्वजनिक स्थलों का सघन सेनिटेशन स्थलीय निगरानी निर्देश महाप्रबंधक इकबाल सिंह जी के नेतृत्व में कराया गया।श्री सिंह ने बताया कि अन्य चयनित स्थलों को चिन्हित कर शीघ्र ही पुन: सेनीटाइज कराने की प्रभावी योजना है।

Don`t copy text!