बाराबंकी। नागरिक संसोधन अधिनियम के दृष्टिगत जनपद में अमनचैन कायम रखने के खातिर शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लो में जाकर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। डीएम और एसपी शुक्रवार की सुबह मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला पीरबटावन में पहुंचे और वहां पर जनमानस को उन्होने शांति बनाये रखने की अपील की। इसके बाद इन दोनो अधिकारियों ने फर्जीउर्रहमान पार्क में भी इन अधिकारियों ने शांति कमेटी की बैठक का आयोजन कर शहर में अमन चैन बनाये रखने की अपील की साथ ही में यह भी संदेश दिया कि अगर किसी ने आरजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। राजधानी लखनऊ की घटना को मद्दे नजर रखते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा बाराबंकी शहर, देवा, फतेहपुर, रामनगर, बेलहारा, कुर्सी, जैदपुर, सतरिख, बंकी, कोठी, सिद्धौर, नई सड़क, हैदरगढ़, रामसनेहीघाट, दरियाबाद, टिकैतनगर, मसौली, बदोसरांय, सुबेहा व त्रिवेदीगंज में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा और फ्लैग मार्च कर आम जनमानस की सुरक्षा का संदेश भी दिया।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी