रामनगर बाराबंकी। तेज रफ्तार टैªक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जाकर पलट गयी। जिससे उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सभी लोग कोटवाधाम से मुंडन संस्कार करवा कर लौट रहे थे। यह घटना थाना रामनगर के अन्तर्गत चैकाघाट मरकामऊ रोड पर ग्राम सिरकौली मोड़ के पास शनिवार की दोपहर को घटित हो गयी। सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल रामचन्द्र सरोज ने घायलो को सीएचसी रामनगर भिजवाया। प्राप्त विवरण के अनुसार विकास खंड रामनगर के ग्राम बेहटा निवासी बालेश्वर राजभर पुत्र नंदू अपने बेटे का मुंडन संस्कार परिजन और नातेदारो के साथ कोटवाधाम गये थे। वहंा मुंडन संस्कार समाप्त हो जाने के बाद घर लौट रहे थे तभी मरकामऊ चैकाघाट मुख्यमार्ग पर ग्राम सिरकौली के पास तेज रफ्तार टैªक्टर-ट्राली अनियन्त्रित होकर गहरे गड्ढे मे जाकर पलट गयी। जिसके पलटते ही कोहराम मच गया। जिनकी मदद के लिये शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पडे़। उधर घटना की सूचना पाकर कोतवाल सरोज, एसएसआई राजकिशोर दुबे पुलिस बल के साथ पहुंच गये। डायल 112 के जवानो ने भी समय से सभी घायलो को सीएचसी पहुंचाने मे सहायता की। गोड़हिया नम्बर तीन कैसरगंज बहराईच के निवासी प्रेमचन्द्र गौरामाझा करनैलगंज गोण्डा के निवासी रेशमा पत्नी पिन्टू फूलेश्वरी पत्नी सूर्यप्रकाश तथा विमला पुत्री रामलाल निवासी बेहटा दरियाबाद बाराबंकी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। सभी घायलो को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रामनगर पहुचाया गया।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211