फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में शुक्रवार को सात नामांकन पत्र बिके। इसी के साथ ही अब सम्भावित प्रत्याषियों में चुनावी सरगर्मिया तेज हो चुकी है। जनसम्पर्क के साथ ही लोक लुभावने वादे करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश में लगे है। मालुम हो कि आदर्ष नगर पंचायत फतेहपुर की अध्यक्षा रेशमा मशकूर की अकस्मिक मृत्यु के बाद आयोजित उपचुनाव में नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल सात नामांकन पत्र बिक्री हुए। नामांकन पत्र खरीदने वालो में पूर्व अध्यक्ष मशकूर की बेटियों, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष निजामुद्दीन जैसे बडे नाम है, जिससे इस उपचुनाव में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तमाम ऐसे सम्भावित प्रत्याषी है, जिन्होने अपना नामांकन पत्र नही खरीदा है। वहीं नगर के हर मोहल्लो मे सम्भावित प्रत्याशियों की बैठको का दौर जारी है। रिटर्निग आॅफिसर हेमन्त यादव ने बताया कि आज कुल सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts