पत्रकार पर किया जानलेवा हमले का प्रयास, शिकायत
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। थाना सुबेहा अन्तर्गत नकली कीटनाशक दवाई बेचने वाले विक्रेता के विरुद्ध पत्रकार द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत करना भारी पड़ गया। विक्रेता ने अपने अन्य साथियों के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला करके हत्या का असफल प्रयास किया। पीड़ित पत्रकार ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार, बीती 9 मई को थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम पूरेबरजोर निवासी पत्रकार महेन्द्र प्रताप सिंह ने कस्बा सुबेहा में बस स्टाॅप पर स्थित किसान टेªडर्स पर नकली कीटनाशक दवाई और बीज बेचने की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर की थी और कार्यवाही की मांग की थी। जब इस बात की जानकारी विक्रेता जीत बहादुर मौर्या पुत्र सुखराम मौर्या निवासी नीमामऊ को हुई तो उन्होने 10 मई की शाम को सुबेहा तिराहे पर अपने साथियों रामनाथ शाहू, रमेश चन्द्र शाहू, रघवंश शाहू, विपिन मौर्या, बाल कृष्ण तिवारी, अयोध्या गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता आदि लोगों को साथ लेकर पत्रकार बोलेरो गाड़ी रुकवा करके उस पर जानलेवा हमले का असफल प्रयास किया। पत्रकार महेन्द्र सिंह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से निकल भागे। पीड़ित पत्रकार ने उक्त घटना की सूचना तत्काल ट्वीटर के माध्यम से उच्च पुलिस अधिकारियों को दी। उसके बाद से लगातार दबंग पत्रकार व उसके परिजनों को यह धमकी दे रहे हैं कि हम लोग भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता व नेता हैं मेरा स्थानीय पुलिस कुछ नही बिगाड़ पायेगी। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पत्रकार महेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि अगर कहीं पर भी मेरे ऊपर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इस घटना के जिम्मेदार यही सब लोग होंगें। वहीं थाना प्रभारी सुबेहा का कहना था कि उक्त प्रकरण की जानकारी मुझे है जांच करने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211