शहर के कई माल व थोक व्यापारी काट रहे हैं मलाई
बाराबंकीl शहर के धनोखर चौराहे पर स्थित पान विक्रेता जुग्गी लाल लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काफी हैरान व परेशान है मजबूरी में चिलचिलाती धूप व गर्मी में पेट की आग बुझाने के लिए चौराहे पर भिखारी की तरह बैठकर दुकानदारी कर रहा है लेकिन शहर के दर्जनों व्यापार मंडल व उनके सैकड़ों पदाधिकारी को इस फुटकर दुकानदार की हालत नहीं दिखाई दे रही है वहीं स्थानीय पुलिस भी इस फुटकर दुकानदार को डंडा लेकर दौड़ आती है और अपना वर्चस्व दिखाती है कुछ दिन पूर्व शहर के कोतवाल ने अपनी गाड़ी में बैठे बैठे बाइक से गाली देते हुए कहा था की ……….
इस संबंध में जब फुटकर दुकानदार से बात की गई तो उसने बताया कि घर में चार लोगों का परिवार है और घर का किराया दुकान का किराया आदि बहुत से ख़र्चे हैं आमदनी का कोई जरिया नहीं है इसलिए दिन भर दौड़ भाग करके 100- ₹200 कमा लेते हैं जिससे घर का खर्चा निकल आता है लॉक डाउन के कारण रोड पर आ गए हैं व्यापार मंडल व जिला प्रशासन द्वारा कोई सहायता न मिलने से रोड पर दुकान चला रहा हूं ऊपर से डर भी लगता है कि कहीं पुलिस लाठी लेकर दौड़ा न ले साहब. घर में वही रह सकता है जिसके पास पैसे हैं जिसके पास कुछ ना हो उसको भूख से ज्यादा अन्य किसी से डर नहीं लगता हैl कोरोना चीज हैl
इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से मालूम किया गया तो मालूम चला कि उक्त दुकानदार सुबह से लेकर शाम तक परेशान रहता है सबसे ज्यादा उसे स्थानीय पुलिस से डर लगता है जब पुलिस आती है तो वह अपनी भाषा में स्वागत करती हैl
आइए हम आप मिलकर ऐसे फुटकर दुकानदार की हौसला अफजाई करें और उनके व्यापार को बढ़ाएं ताकि ऐसे गरीब आदमी भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ऐसे लोग भीख नहीं मांग सकते हैं लेकिन हम लोगों के सहयोग से इनका कुछ भला हो सकता हैl
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677