लाकडाउन उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

जैदपुर बाराबंकी। शासन के आदेशानुसार कोरोना की तबाही पर काबू पाने के लिये एक सप्ताह का लाकडाउन बढ़ाकर कोरोना बीमारी से जंग जीतने की कोशिश लगातार जारी है। अधिशासी अधिकारी युगेश कुमार व कस्बा इंचार्ज एसपी सिंह हमराहियों सहित कस्बे का भ्रमण कर कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन कराने का प्रयास करते रहे। नगर पंचायत जैदपुर द्वारा लाउडस्पीकर से एलाउंस्मेंट कराकर लोगों को घरों मे रहने की अपील की गयी। साथ ही कई लोगों को अनवश्यक घूमते हुये कोविड 19 का उल्लंघन करने को लेकर कार्यवाही भी की गयी। जबकि शासन द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किराने की दुकानों को खोलने के आदेश गाईड लाईन के अनुसार दिये गये है। औय तमाम दुकानदारों की मनमानी व हबस को लेकर सुबह 7 बजे से देर शाम तक खोलना रोज की बात है।

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

 

Don`t copy text!