बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त के पास से एक अवैध असलाह बरामद कर जेल भेज दिया है। तेजतर्रार कोतवाल पंकज कुमार सिंह के चलते शहर में लगातार अपराधियो के खिलाफ अभियान चलने से अपराधियो में खौफ व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में नगर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर पुलिस टीम ने शहर के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला महर्षि को बड़ेल गाँव के पास उस समय गिरफ्तार किया जब वाह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरक्षक शशिकान्त सिंह, हेड कॉन्सटेबल रामेश्वर प्रताप सिंह, दिनेश सिंह शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211