चोरों की दबंगई सामने आई है सर के ऊपर से मोटरसाइकिल उठा ले गए
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
तहसील नानपारा थाना रुपईडीहा ग्रामसभा देवरा गांव हरबसपुर थाना रुपईडीहा हरबसपुर गांव में हर साल तीन चार बड़ी चोरियां होती हैं
बहराइच जगदीश प्रसाद पुत्र गढ़ महादेव बीती रात पेलेटिना मोटरसाइकिल नंबर UP.40.L.1410 जो की घर में बरामदे में खड़ी थी और गाड़ी का हैंडल लॉक होने के बावजूद लॉक तोड़कर गाड़ी चुरा ले गए पीड़ित जगदीश प्रसाद का कहना है हमारे गांव हरबसपुर में साल में तीन चार बड़ी चोरियां होती हैं हरबसपुर में गांव के लोगों के ऊपर ही शक जताया जा रहा है क्योंकि गांव में गांजे के नशेड़ी दिनभर नशा करते हैं और रात में क्या करते हैं किसी को नहीं मालूम जिसमें कोई मामले का संज्ञान में नहीं लिया जाता है प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है थाना रुपईडीहा से आश्वासन मिला है की गाड़ी मिल जाएगी
अब देखते हैं आगे क्या होता है