चोरों ने ग्रामीणों में फैलायी दहशत, दानपात्र से किया नकदी गायब

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में शातिर चोरों का आतंक कायम है। शातिर चोर लाॅकडाउन का फायदा उठा करके रोजाना कहीं न कहीं चोरी की घटना को अंजाम दे करके ग्रामीणों में दहशत कायम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने के वजाय पीड़ितों को ही बहाना बता करके थाने से बैरंग वापस लौटा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से चोरों को पकड़ने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, थाना असन्द्रा क्षेत्र में इन दिनों शातिर चोरों का बोलबाला है। आयेदिन कहीं न कहीं शातिर चोर अपना कारनामा करके निकल जा रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस न तो चोरों को पकड़ने में सफल हो रही है और न ही मुकदमा दर्ज करने में कोई दिलचस्पी दिखा रही है। बीती रात शातिर चोरों ने ग्राम पंचायत टाण्डा में स्थित रहस्य परी मंदिर को निशाना बनाया और वहां पर रखे दानपात्र का ताला तोड़कर हजारो रुपया चुरा ले गये। जबकि इससे पूर्व भी शातिर चोरों ने मंदिर परिसर में लगी सोलर लाइट का बैटरा चुराकर ले जा चुके हैं। वहीं इसी रात को शातिर चोरों ने ग्राम निधान का पुरवा निवासी राजितराम के घर को अपना निशाना बनाया चोर जब वहां पर कामयाब नही हुए तो चोरों ने घर के बाहर बंधी दुधारु भैंस को ही चुरा ले गये। अभी इससे पूर्व बीती 15/16 मई की रात को चोरों ने ग्राम मंसारा निवासी गुरुशरण यादव के घर को निशाना बनाकर करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार कर चुके हैं। ऐसा नही है कि इन घटनाओं की जानकारी पीड़ितों द्वारा पुलिस को दी जाती है लेकिन पुलिसकर्मी सिर्फ घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हैं और यह कहकर चले जाते हैं कि तुम लोग चोरांे का पता लगाओ जब पता चल जायेगा तब तुम्हारा मुकदमा दर्ज करके चोरों को पकड़ा जायेगा। आखिरकार ग्रामीण यह सोचने को विवश हो जाते हैं कि जब उनको चोरों का पता होता तो उनको नामजद न करते। कुल मिलाकर असन्द्रा पुलिस की नाकामी के कारण ही क्षेत्र में शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी असन्द्रा का कहना था कि चोरी की छुटपुट घटनाओं को छोड़ करके कहीं पर भी कोई घटनाएं नही घट रही हैं। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो भी घटनाएं घटी हैं उनकी जानकारी है जल्द ही चोरों का खुलासा कर दिया जायेगा।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!