बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करके उसके पास से अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद किये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बदमाश को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना मोहम्मदपुर खाला प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बेलपुरवा के पास शातिर बदमाश राम मौज पुत्र आशाराम निवासी चैधरीपुरवा मजरे बल्लोपुर मौजूद हैं। इसी सूचना पर छापा मार करके थाना प्रभारी ने राम मौज को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद हुए। थाना प्रभारी ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बदमाश को जेल भेज दिया।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211