पंचायत राज विभाग ने कराया सेनेटाइज

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

मसौली बाराबंकी। कोरोना के खात्मे के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम पंचायत सादामऊ में साफ सफाई के आलावा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद कोरोना के बढ़ते प्रकोप से चिंतित पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की मुहिम शुरू की है जिसके क्रम में ग्राम पंचायत सादामऊ के मजरे शेरपुर, शमशाबाद में सैनिटाइजेशन का किया गया। इसके अलावा पंचायत सचिव के.के. यादव ने लाउडस्पीकर से ग्राम पंचायत सादामऊ और शेरपुर शमशाबाद में ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि घर से बाहर बिना काम के न निकले यादि जरुरत पर निकले भी तो माॅस्क लगाकर। इसके अलावा जुखाम, बुखार की शिकायत होने पर तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव पहुंचकर डाक्टर की सलाह जरूर लें। और 45 वर्षीय लोग टीकाकरण करने की अपील किया।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

 

Don`t copy text!