…तो नही थम रहा ब्लैक मेलिंग का खेल
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। सोशल साइड व्हाट्सएप पर न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैक मेलिंग करने का कार्य किया जा रहा। ब्लैक मेल करने वालो का गिरोह भोले भाले मासूम लोगो को अपने जाल में फास कर उनसे वसूली करते है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार के मोबाइल पर नए नंबर से वीडियो कॉल कर महिला द्वारा मोहक अदाएं दिखा कर बहका कर वीडियो कॉल पर न्यूड कराकर वीडियो बनाई जाती है फिर शुरू होता है ब्लैक मेलिंग का सिलसिला उसकी वीडियो को सोशल साइडो पर वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे वसूले जाते है पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की बात की जाती है बदनामी से बचने के चक्कर मे युवा इसकी शिकायत भी नही करते और इनके शिकार बन जाते है।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677