विवाहिता हत्याकाण्ड में पति व सास को पुलिस ने भेजा जेल मामला बेलहरा में दहेज हत्याकाण्ड का
मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662
बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस ने बीती रात दहेज के लिये विवाहिता की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी पति और उसकी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, बीती 15/16 मई की रात को थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के कस्बा बेलहारा निवासी अब्दुल सलाम का अपनी पत्नी तरन्नुम से कुछ विवाद हो गया था। विवाद काफी बढ़ गया तो अब्दुल सलाम ने अपनी पत्नी की पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद अब्दुल सलाम ने खुद उक्त घटना की जानकारी फोन द्वारा पुलिस को दी थी। हत्या की सूचना मिलते ही रात को ही थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया था। जब इस बात की जानकारी मृतका के पिता शकील अहमद निवासी मोहल्ला नालापार कोतवाली फतेहपुर को हुई तो वह सीधे थाने पहुंचा और उसने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल सलाम और उसकी मां महरुल निशा को गिरफ्तार करके धारा 498ए और 304बी के तहत जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस घटना में दो और नामजद आरोपी है उनकी भी तलाश की जा रही है।मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662