उड़ीसा की बेटी कोठी में बरामद पीड़ित माता-पिता पहुंचे थाने
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। उड़ीसा प्रांत से भगाकर लायी गयी नाबालिग लड़की की तलाश में उसके माता पिता पता लगाते हुए थाना कोठी आ पहुंचे। पीड़ित पिता ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में जुट गयी। जानकारी के अनुसार, बीती 12 मई की रात को उड़ीसा प्रांत के जिला रायगढ़ के मोहल्ला श्रीनिवास नगर निवासी रामराज सिंह की पुत्री प्रीति सिंह संदिग्ध अवस्था में घर से लापता हो गयी थी। जब पिता ने पुत्री की तलाश शुरु की तो पता चला कि प्रीति को बहला फुसलाकर जनपद बाराबंकी के थाना कोठी के ग्राम टेड़वा निवासी जाने आलम पुत्र मो. यूसुफ अपहरण कर ले गया है। 13 मई को पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की तहरीर रायगढ़ थाने पर दी थी और उसके बाद रामराज सिंह अपनी पत्नी सीमा के साथ किसी तरह से जनपद बाराबंकी होते हुए 15 मई की सुबह थाना कोठी पहुंचा था। 15 मई को हुई रामराज की पत्नी सीमा सिंह ने थाना प्रभारी कोठी को अपनी बेटी के अपहरण की लिखित तहरीर दी थी। थाना प्रभारी ने दो दिनों तक तो उक्त मामले को दबाये रखा लेकिन सोमवार सुबह जब पीड़ित माता-पिता थाने के चक्कर लगाते लगाते थक कर हार चुके थे तो दोपहर को थाना प्रभारी सक्रिय हुए और मुख्य आरोपी जाने आलम को पकड़कर थाने ले आये। बाद में महिला पुलिस के माध्यम से प्रीति को भी बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की। समाचार भेजे जाने तक कोठी पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं पीड़िता माता सीमा सिंह का कहना था कि वह अपनी बेटी को तलाशते हुए उड़ीसा से यहां आ गये हैं और अपनी बेटी को अपने साथ लेकर जायेंगे। अगर मुझे बेटी नही मिली तो हम लोग इसी थाने के सामने ही भूखे प्यासे बैठे रहेंगे। वहीं इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी कोठी रितेश कुमार पाण्डेय से जानकारी की गयी तो उनका कहना था कि इस मामले में छानबीन चल रही है जांच पड़ताल और पूछतांछ के बाद ही कार्यवाही की जायेगी।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489