थाना रिसिया क्षेत्रांन्तर्गत महिला की पिटाई व गर्भपात प्रकरण का आरोपी पति गिरफ्तार
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
बहराइच दिनांक 15.05.2021 को थाना रिसिया क्षेत्रांतर्गत शंकरपुर गांव की महिला श्रीमती खुशनुमा के पति बशीर अहमद द्वारा मारा पीटा गया, जिसके कारण गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया था। प्रकरण में शिकायत प्राप्त होने पर थाना रिसिया पुलिस द्वारा आरोपी पति के विरुद्ध मु.अ.स. 118/2021 धारा 323, 504, 316 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही थी, आज दिनांक 17.05.2021 को उ0नि0 श्री धर्मवीर शाही व आऱक्षी बुद्धीराम द्वारा नथुनिया चौराहे से समय 09.30 बजे आरोपी पति बशीर अहमद को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त बशीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी शंकरपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच ।