मोबाइल चोर को सर्विलांस टीम ने छोड़ा, बनी चर्चा

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

जैदपुर बाराबंकी। जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिये हर मुमकिन कोशिश करने के साथ भ्रष्टाचार से बचाने हेतु लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को सर्विलांस टीम ने पकड़ कर मोटी रकम लेकर सफदरगंज रोड पर छोड़ दिया गया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में हवा की तरह फैली हुयी है। सूत्रों के अनुसार बडापूरा निवासी एक युवक सहित कई शातिर मोबाइल चोरों का गिरोह कस्बे व आस पास क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से मोबाइल चुराकर बेचने के कार्य को अंजाम देते है। इसके कई और मामले भी पूर्व में प्रकाश में आ चुके है। इसी के शिकार में फंसे कस्बे के रईस कटरा निवासी राशिद जो लगभग दस दिन पूर्व 4500 में एक एंड्रवायड मोबाइल खरीदा था। उक्त मोबाइल चोरी के मामले को लेकर सर्विलांस की टीम को जानकारी भी दी गयी थी। जिसकी जांचकर टीम में शामिल पूर्व मे जैदपुर थाने मे तैनात एक सिपाही ने अपनी टीम के साथ मिलकर दो लोगों को पकड़कर वाहन मे बैठा लिया। जिनसे मोटी रकम लेकर सफदरगंज मार्ग पर एक दलाल की मिली भगत से सौदा कर छोड दिया गया। बताते चले कि मोबाइल खोने के बाद अपने मोबाइल के मिलने की आस में लोग सर्विलांस की टीम पर पूरा भरोसा कर पहंुचते है। जिसका ये फल मिलने से जनता का भरोसा टूटता जा रहा है और ऐसे रिश्वतखोर पुलिस के कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। इस संबंध में कस्बा इंचार्ज एस.पी. सिंह से बात की गयी तो बताया गया कि सर्विलांस टीम से हमारा कोई वास्ता नही ये लोग अपने हिसाब से काम करते है। ऐसी कोई जानकारी हमारे पास नही है।

इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स

Don`t copy text!