अमोनिया गैस के रिसाव से मची अफरा तफरी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। इलाके के भैसुरिया स्थित स्वास्तिक कोल्ड स्टोर में बुधवार दोपहर अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस का रुख गांव भैंसुरिया की तरफ हुआ तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तेज दुर्गंध के साथ लोगो को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी रिसाव को कंट्रोल करने के लिए कोल्ड स्टोर के कर्मचारी जुट गए। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। उन्होंने कोल्ड स्टोर की तकनीकी टीम के सहयोग से दो घंटे बाद रिसाव पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, कस्बा त्रिलोकपुर स्थित ग्राम भैसुरिया में आबादी के किनारे एक शीतगृह संचालित है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। बताया जा रहा है कि पंप से लीकेज होने के चलते ऐसा हुआ। हवा के झोंको के साथ गैस गांव भैसुरिया की तरफ जाने लगी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया तेज दुर्गंध के साथ सांस लेने की दिक्कतो के साथ लोग घरों से बाहर आ गए। इससे गांव में भारी अफरा तफरी के हालात बन गए। सूचना पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंची। इसके बाद फतेहपुर कोतवाली पुलिस भी फोर्स के साथ पहुंच गई।

झुलस गयी मेंथा की फसल

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। कोल्ड स्टोरेज की लापरवाही से ग्रामीणों की जान का खतरा बन गया। वही खून पसीना से तैयार मेंथा फसल स्टोर के आसपास करीब 25 बीघा फसल झुलस गयी तेज दुर्गंध के बीच सांस लेने की परेशानी से लोग भयभीत हो गए। पीड़ित किसान चाहते है कि घटना का मुकदमा दर्ज होकर किसानों को मुअवजा दिया जाए। भैसुरिया के किसान रामकरन पाल सौमबरी लाल ने बताया स्टोर के पास उसकी 6 बीघा मेंथा फसल लगी थी जो गैस रिसाव की वजह से झुलस कर बर्बाद हो गयी। बताया की विभाग इस घटना मुकदमा दर्ज करवा कर किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाये। ग्रामीण रामनरेश पाल और राजेंद्र प्रसाद बालक राम सत्यदेव ने बताया इस घटना में हम लोगो की करीब 25 बीघा मेंथा फसल झुलस गई जिसका हर्जाना मिलना चाहिए। बताया कि गांव के खासकर बुजुर्ग बीमार लोगो की इस घटना के बाद हालात बहुत खराब हो गयी थी। बच्चे जवान सभी घरों से बाहर निकल कर सड़को पर भागने लगे तेज दुर्गंध और सांस की कठिनाई से हर कोई परेशान हुआ।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!