अली मियां के कार्यों की हो रही है सराहना

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। जहाँ एक ओर लोग कोरोना से पीड़ित है और सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया तो ऐसे में लोग परेशान नजर आ रहे है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस मुसीबत की घड़ी में गरीब असहाय लोगों की मदद के लिये आगे आये। जी हां मैं बात कर रहा हूं समाजसेवी इशहाक हुसैन (अली मिया) जो जनपद में इंसानियत की जीती जागती मिसाल पेश कर रहे है। कहने को तो इनका छोटा सा व्यापार है लेकिन पिछले 15 दिनों से गरीब बेसहारा, यतीम बच्चो को और बेवाओ की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। अली मियां का कहना है कि लोग राशन कुछ फल फ्रूट बाटते है जिसे लेने के लिये बहुत से लोग शरमाते है। लेकिन हमने कुछ अलग हटकर काम किया है जिससे लोगो कों शर्मिंदा ना होना पड़े। अली मियंा ने बताया कि हमको पता चलता है कि ये शख्स वाकई में परेशान है इसके पास जरूरत का सामान नही है तो इनसे बैक एकाउंट लेते है और जरूरत के हिसाब से इन लोगो के खाते में एक हजार, दो हजार और तीन हजार रुपये डाल देते है। खास बात ये है कि अली मियां ने बताया कि इसमें किसी जाति धर्म की कैद नही है कोई भी इंसान हो सबकी मदद करते हैं ये पुण्य कार्य पिछले 15 दिनों से कर रहे है। अली मियां का मानना है कि इस कोविड 19 में हम सबको आगे आकर ऐसे लोगो की मदद करनी चाहिये जो वाकई में परेशान है। समाजसेवी इशहाक हुसैन ने कहा कि अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो हमारे मोबाइल नंबर 9415774825 पर सम्पर्क कर सकते है। उनके इस कार्य से पूरे जनपद में सरहाना हो रही है।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

 

 

Don`t copy text!