मसौली बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसौली, भायरा और नेवला करण्डा में कैम्प लगाकर टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसौली में पंचायत घर, भायरा में पंचायत घर, नेवला करण्डा में प्राथमिक विद्यालय करसन्डा में स्वास्थ विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 100-100 टीकाकरण किया गया। इस मौके पर मसौली में प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, पंचायत सचिव के के यादव,ए एन एम सावित्री देवी के अलावा आशा बाहू मौजूद थी। ग्राम पंचायत भायरा में प्रधान रंजित कुमार रावत, पंचायत सचिव सतीश वर्मा के अलावा स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद रही। ग्राम पंचायत नेवला करण्डा में ग्राम प्रधान कमला देवी, पंचायत सचिव प्रिया श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद थे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स