रोहतास:-लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों को बीच सड़क पर कराया मेंढक डांस ।

जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार नालन्दा बिहार एसएम न्यूज़24टाइम्स

बिहार के रोहतास जिले के अंतर्गत सासाराम में लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर दंडित करने एक तस्वीर सामने आया है सासाराम के नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका जिस ऑटो में 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे ।

पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरी करने निकले हुए हैं एक साथ एक ऑटो में 12 यात्रियों को देखकर पुलिसकर्मी जब इन लोगों से सवाल जवाब करने लगे, तो यह लोग कोई माकूल जवाब नहीं दिया इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन लोगों से ‘मेंढक-डांस’ करवाया सभी को सड़क पर मेंढक की तरह उछलने की सजा दे डाली।

आप भी तस्वीर में देखिए किस प्रकार दस से बारह युवाओं को पुलिस मेंढक की तरह पोस्ट ऑफिस चौराहा पर उछलवा रही है और जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं उन पर पुलिस डंडा तान रही है बता दें कि लॉक डाउन के दौरान गाइडलाइंस का उलंघन करने वालों को सजा देने को लेकर तरह-तरह के तस्वीर सामने आ रही है जिसमें से ये अद्भुत है।

जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार नालन्दा बिहार

एसएम न्यूज़24टाइम्स

Don`t copy text!