बाराबंकी। बड्डूपुर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार उसके पास से एक तमंचा व दो मोटर साइकिल बरामद की। जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार, सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी के पास दो चोरी की मोटर साइकिल है। जिसे वह बेचने की फिराक में लगा हुआ है। जिसके बाद थाना प्रभारी ने खिझना मोड़ के पास से उसको गिरफ्तार किया। पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया। पूछतांछ पर उसने अपना नाम हनीफ पुत्र सहादत अली निवासी सालेहपुर बताया। पुलिस की कड़ाई पूछतांछ के बाद हनीफ ने बताया कि दो मोटर साइकिल है जिसे बेचने के लिये ग्राहक ढूढ़ रहा था। अभियुक्त की निशादेही पर पुलिस ने मौके पर जाकर मोटर साइकिल बरामद कर ली है। थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि हनीफ एक शातिर किस्म का बदमाश है और कई मुकदमें दर्ज हैं। जेल भी जा चुका है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489