करंट की चपेट में आकर मवेशी की मौत
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आने से एक कीमती भैंस की मौत हो गई। मामला थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम पूरे चंद्रमन का है। बीती रात गांव के बाहर मेन लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसके कारण गांव में हाई वोल्टेज करन्ट पहुँच गया। अम्बर रावत के घर के सामने से गुजरी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उसकी कीमती भैंस मर गई। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र रावत ने पावर हाउस देवीगंज सूर्यपुर पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। आखिरकार प्रधान ने 112 पर कॉल कर सारी समस्या बताई। इसको गम्भीरता से पुलिस ने लिया व तत्काल पॉवर हाउस देवीगंज सूर्यपुर पहुँचकर सप्लाई बंद करवाई। बताया जाता है कि हाई वोल्टेज के कारण अन्य उपभोक्ताओं के यहां काफी नुकसान हुआ है। तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए। उपभोक्ताओं ने मामले की शिकायत उपखण्ड देवीगंज सूर्यपुर में की है।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566