माक्स का प्रयोग अति आवश्यक है: चांद बीबी नगर पंचायत जैदपुर के सभी वार्डों में हुआ साफ-सफाई
इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स
बाराबंकी। कोरोना जैसी घातक जानलेवा बीमारी को देखते हुये बचाव के लिये चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद के आदेशानुसार कस्बे के सभी वार्डो में साफ-सफाई के साथ दवा का छिड़काव लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर में हर वार्ड के हर एक घरों को सेनेटाइज किया गया। लगातार कोरोना के कहर से बचाने के लिये अपनी जान की परवाह न कर नगर पंचायत जैदपुर के सफाई नायक सलाहुददीन, दिनेश, सल्लू, शफीक, इन्द्रपाल, सर्वजीत सहित भारी संख्या मे कर्मचारी मेहनत में लगे हुये है। युद्ध अस्तर पर कस्बे के सभी मोहल्ले मे सफाई पर विशेष ध्यान के साथ सभी वार्ड को लिपिक प्रदीप बाबू हर रोज सेनेटाइज करवाने मे जीजान लगाकर जुटे हुये है। ऐसी भयंकर बीमारी को देखते हुये चेयरमैन चांद बीबी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि आप सब लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। सरकार की गाइड लाईन व आदेशों का पालन करने मे हम सबकी भलाई है। शासन द्वारा बचाव हेतु हर मुमकिन प्रयास जारी है। माक्स का प्रयोग अति आवश्यक है। कोरोना को देश दुनियां से भगाने के लिये आप सभी लोगों से सहयोग की अपील है। कस्बा इंचार्ज एसपी सिहं सहित रमेश, अरविन्द, दिलीप आदि पुलिस के जवान अनावश्यक भीड़ न लगाने के लिये दिनों रात मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
इमरान मलिक संवाददाता थाना क्षेत्र जैदपुर बाराबंकी एसएम न्युज24टाइम्स