मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र में सुरसण्ड गांव के निकट कार के चालक एक महिला को बचाने के चक्कर में दवा लेने जा रहे वृद्ध की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मसौली पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसण्डा निवासी मोहम्मद यासीन पुत्र बहादुर अली 50 वर्षीय शुक्रवार की शाम करीब चार बजे घर से दवा लेने के लिए निकला थी कि रसौली की ओर से आ रही कार के सामने अचानक एक महिला को बचाने के लिए के कारण यासीन चपेट में आ गया। जिसमें बुरी तरह घायल हो गया था। सूचना पर मसौली पुलिस ने पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज लखनऊ के रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान करीब आठ बजे मृत्यु हो गई। मसौली थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि टक्कर मराने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन चालक भाग निकला है तो मृतक के पुत्र सादम हुसैन की तहरीर पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स
Related Posts