जनपद में लगाये गए 4000 से अधिक टीके

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति टीका अवश्य लगवाए –  जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एवं सुरक्षा के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अधिक से अधिक टीकाकरण करने के लिए अभियान के अन्तर्गत जनपद के 15 विकास खण्डों की 45 ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जायेगा। जनपद में टीकाकरण हेतु पर्यवेक्षण अधिकारियों को नामित किया गया है, जो केन्द्र पर टीकाकरण के कार्यो का पर्यवेक्षण करेंगे। 21 मई से 28 मई 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत 22 मई, 2021 को जनपद में कुल 4149 टीकाकरण किया गया। 24.05.2021 को जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड बनीकोडर के मेडूवा, सनौली, महुलारा में, विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम गुग्गौर, बुढना, सेन्दर में, विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम सैदनपुर, इनायतपुर, छूलापाही में, विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ग्राम बबुआपुर, लखौरा, रामीपुर में, विकास खण्ड सूरतगंज के ग्राम छेदा, करमुल्लापुर, गोड़ा में, विकास खण्ड फतेहपुर के गंगौली, जगसेण्डा, नकटौली में, विकास खण्ड देवा के ग्राम केसरूवा, मुरादाबाद, कुसुम्भा में, विकास खण्ड हैदरगढ़ के ग्राम सीठूमउ, दादूपुर, करौंदी में, विकास खण्ड बंकी के ग्राम सुरसण्डा, बस्ती, मौथरी में जनमानस को टीकाकरण से लाभान्वित किया जायेगा।
वैक्सीन शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। ये शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को संक्रमण की पहचान करने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी बनाते हैं जो बाहरी हमले से लड़ने में हमारे शरीर की मदद करती हैं। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण ही सबसे उपयोगी सिद्ध होगी, इसलिए जनपदवासी जल्द ही वैक्सीन लगवाये।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!