आज देहरादून में समाजसेवी शादाब ने किया पानी, मास्क व जूस वितरण।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

देहरादून। भरतीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी, समाजसेवी व पत्रकार शादाब अली कोरोनाकाॅल में भी जरूरत मंदों की मदद से पीछे नही हट रहे है। शनिवार को समाजसेवी शादाब अली ने अपने सहयोगियों आफ़ताब, आज़ाद, जीशान, महताब,अफरोज, के साथ मिलकर आशारोड़ी से लेकर सब्जीमंडी तक अभियान चलाकर पुलिस व आम लोगों को पानी मास्क व जूस का वितरण किया।आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर मौजूद देहरादून एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ,एसओ क्लेमन टॉउन धर्मेंद्र रातोला व कोविड जांच के प्रभारी डॉक्टर अंसारी व उनकी पूरी टीम के लोग मौजूद रहे।

पत्रकार व समाजसेवी शादाब अली कोरोनाकाॅल के शुरूआती दौर से ही मानव सेवा में लगे है। साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान पूर्व में फ्रंट लाईन वर्कस को भी समानित करके प्रोत्साहित करने का काम किया था। इस मौके पर समाजसेवी शादाब के सेवाभाव की भूरि भूरि प्रशांसा करते हुए ’बाबा कपाली महाराज ने कहा कि समाज सेवी एवं पत्रकार स्वरूभारतीय गौ रक्षा वाहिनि में उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर होते हुए अपनी उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में अच्छी पहचान बनाने वाले शादाब अली विकास में अपना लगातार योगदान दे रहे है।’
वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्र और समाज हित के मुद्दों को लगातार उठाते रहे। बाबा कपाली महाराज ने कहा है कि पिछले साल कोरोना काल में जब लोग घरों में कैद थे तब शादाब अली ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. पुलिस पत्रकार को सम्मानित किया गया था। स्वामी ने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में सभी लोग अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं। समाज में कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे है जो समाज सेवा और राष्ट्र को समर्पित होकर कार्य कर रहे है।वहीं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि ऐसे ही युवा व समाजसेवी लोग ही विकास के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य किया है।

Don`t copy text!